फिलहाल मालदा कॉलेज में भरती होने वाले प्रथम वर्ष के छात्र-छात्रा इस ऑनलाइन उपस्थिति के अंतर्गत आयेंगे. मालदा कॉलेज के इंटरनल क्वालिटी एसेसमेंट सेल के चेयरमैन मानस वैद्य ने बताया कि यह पद्धति गूगल सर्विस से विकसित की गयी है. इससे शिक्षक खुद मोबाइल फोन पर कक्षा में छात्रों की उपस्थिति दर्ज करायेंगे. यह हाजिरी कॉलेज के मुख्य कम्प्यूटर में भेज दी जायेगी. मॉनीटरिंग सिस्टम में यह हाजिरी कॉलेज के वेबसाइट पर डाल दी जायेगा. इससे कक्षा में छात्रों की संख्या के बारे में जानकारी मिलेगी. साथ ही शिक्षक सप्ताह में कितने समय तक कक्षा में मौजूद थे, इसकी भी जानकारी मिल सकेगी.
कॉलेज के शिक्षकों ने इस तरीके का स्वागत किया है. इस ऑनलाइन रजिस्टर के लिए प्रत्येक शिक्षक को अलग-अलग पासवर्ड दिया गया है. इस पासवर्ड से वह केवल अपने कक्षा में उपस्थिति अपलोड करा सकेंगे. इससे पहलेपहल होने वाली कुछ दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए दो तरह का अटेंनडेंस रखा जा रहा है. कालेज के प्राचार्य उत्तम सरकार ने बताया कि कालेज का खर्च केवल वाई-फाई का इस्तेमाल है. फिलहाल पहले वर्ष के ऑनर्स के 1300 एवं पास कोर्स के 1500 छात्र-छात्राएं, उनके साथ कुल 54 स्थायी शिक्षक-शिक्षिकाएं, राज्य सरकार अनुमोदित अनुबंध पर आधारित शिक्षक-शिक्षिकाएं, 16 स्थायी एवं 27 अस्थायी कर्मचारी इस ऑनलाइन हाजिरी के तहत आयेंगे.