वहां जो कुछ भी हुआ उससे नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस्तीफा दे देना चाहिए. राज्य में कानून व्यवस्था नाम पर कुछ भी नहीं है. पुलिस के कुछ अधिकारी व कर्मचारी राज्य सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं. राज्य में भाजपा के बढ़ते जनाधार से तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी परेशान हैं. इसी से भाजपा समर्थकों पर हमले बढ़ गये हैं. तृणमूल तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है.
उसी के विरोध में आज रैली निकाली गयी है. श्री बनर्जी ने आगे कहा कि गोरखालैंड को लेकर पहाड़ पर हिंसा के लिए भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं. गोरखालैंड की आग को बांग्ला भाषा की चिनगारी से मुख्यमंत्री ने स्वयं भड़का दिया है. अब इस आग को उन्हें ही शांत करना होगा. विश्व के सबसे बड़े गणतांत्रिक देश भारत में ममता बनर्जी जैसी तानाशाह मुख्यमंत्री का कोई स्थान नहीं है.

