शिवसेना ने गोरखालैंड के समर्थन के लिए सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग के बयान की भी निंदा की. इतना ही नहीं, सोमवार को सिलीगुड़ी के हाशमी चौक में सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग का पुतला भी फूंका. इस मौके पर शिवसेना नेता ब्रज गोपाल हालदार, स्वपन कुमार नंदी, शांति दत्त, प्रदीप मंडल आदि उपस्थित थे. शिवसेना नेताओं का कहना है कि गोरखालैंड के नाम पर हिंसा कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. शिवसेना नेताओं ने गोरखाओं के नेपाल का होने का भी आरोप लगाया.
इन नेताओं ने कहा कि नेपाल से शरणार्थी के रूप में गोरखा दार्जिलिंग आये और अब अलग राज्य की मांग कर रहे हैं. आंदोलन के नाम पर गोजमुमो द्वारा गुंडागर्दी की जा रही है. सरकारी तथा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. शिवसेना नेताओं ने प्राइमरी स्कूलों में बंगला भाषा के अनिवार्य किये जाने के राज्य सरकार के फैसले का भी स्वागत किया. शिवसेना नेताओं ने तोड़फोड़ करने तथा हिंसा फैलाने वाले गोजमुमो समर्थकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की.