12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नया बाजार समेत शहर के वर्षों पुरानी जर्जर बिल्डिंगों पर गिरेगी निगम की गाज

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के नौ नंबर वार्ड निवासी दुर्गा दत्त की वर्षों पुरानी जर्जर बिल्डिंग के शनिवार को धराशायी होने के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम अन्य जर्जर बिल्डिंगों को लेकर गंभीर है. जल्द ही गल्लामंडी नयाबाजार के अलावा शहर के अन्य वर्षों पुराने जर्जर बिल्डिंगों पर निगम की गाज गिरने वाली है. आज धराशायी बिल्डिंग का […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के नौ नंबर वार्ड निवासी दुर्गा दत्त की वर्षों पुरानी जर्जर बिल्डिंग के शनिवार को धराशायी होने के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम अन्य जर्जर बिल्डिंगों को लेकर गंभीर है. जल्द ही गल्लामंडी नयाबाजार के अलावा शहर के अन्य वर्षों पुराने जर्जर बिल्डिंगों पर निगम की गाज गिरने वाली है.

आज धराशायी बिल्डिंग का मुआयना करने के बाद निगम में वाम बोर्ड के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने यह अल्टीमेटम दिया है. उनका कहना है कि अब लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ और बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. श्री भट्टाचार्य ने आज ही निगम के बिल्डिंग व पीडब्ल्यूडी विभाग के मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) मुंशी नुरुल इस्लाम के अलावा अधिकारियों व इंजीनियरों को जरुरी निर्देश दिया. साथ ही शहर के सभी जर्जर बिल्डिंग को चिह्नित कर जल्द रिपोर्ट पेश करने का आदेश भी दिया. श्री भट्टाचार्य का कहना है कि शहर में एक भी पुराने और जर्जज बिल्डिंग को नहीं रहने दिया जायेगा.

निगम के बिल्डिंग व पीडब्ल्यूडी विभाग के मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) मुंशी नुरुल इस्लाम का दावा है ‘अब शहर में एक भी जर्जर बिल्डिंगें नहीं रहेगी.’ इसके लिए उन्होंने आज ही निगम के बिल्डिंग और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों और इंजीनियरों की एक टीम गठित करने का एलान कर दिया. उनका कहना है कि निगम की यह टीम शहर के सभी जर्जर बिल्डिंगों को चिह्नित करने के लिए सर्वे करेगी. टीम द्वारा दिये गये सर्वे रिपोर्ट के अनुसार ही निगम चिह्नित किये गये जर्जर बिल्डिंग मालिकों को जरुरी निर्देश देगी. मालिकों को खुद ही बिल्डिंगों का कायाकल्प करने का समय दिया जायेगा. अन्यथा निगम को सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
प्रदीप गोयल ने वाम बोर्ड को दिखाया तेवर : आज दुर्गा दत्त अग्रवाल के बिल्डिंग हादसे को लेकर नौ नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस (तृकां) पार्षद सह दो नंबर बोरो कमेटी के चेयरमैन प्रदीप गोयल उर्फ कालू ने निगम की वाम बोर्ड को तल्ख तेवर दिखाया. उन्होंने इस हादसे के लिए निगम को ही जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि वह काफी पहले ही अपने वार्ड के दो वर्षों पुराने जर्जर बिल्डिंग के अलावा आठ व सात नंबर वार्ड के नया बाजार इलाके नेहरु रोड स्थित ताराचंद बिल्डिंग और जीटी बिल्डिंग के अलावा और दो जर्जर बिल्डिंग की लिखित शिकायत निगम के बिल्डिंग व पीडब्ल्यूडी विभाग से कर चुके हैं. लेकिन आजतक निगम की लापरवाह वाम बोर्ड ने इस ओर कोई कार्रवायी नहीं की.
खुशबू ने भी की मेयर से शिकायत : आठ नंबर वार्ड की भाजपा पार्षद खुशबू मित्तल ने भी अपने वार्ड क्षेत्र के गल्ला मंडी के नयाबजार इलाके के वर्षों पुरानी बिल्डिंगों की शिकायत मेयर अशोक भट्टाचार्य से की है. उनकी शिकायत पर मेयर ने जल्द उचित कार्रवायी करने का निर्देश भी दिया. श्रीमती मित्तल का कहना है कि उनके वार्ड क्षेत्र के नेहरु रोड स्थित ताराचंद बिल्डिंग को लेकर कई महीने पहले उन्होंने खुद निगम से शिकायत की थी. लेकिन आजतक उस बिल्डिंग को लेकर निगम ने कुछ भी नहीं किया. उनका कहना है कि उस जर्जर बिल्डिंग में कई गरीब परिवार एकसाथ रह रहे हैं. जो जान जोखिम में डालकर इसी बिल्डिंग में जिंदगी काट रहे हैं. उन्होंने निगम से यह भी गुजारिश की है कि पुराने बिल्डिंगों पर कार्रवायी करने से पहले उनमें वर्षों से रहनेवाले परिवारों के साथ हमदर्दी जताते हुए उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें