10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा जिला प्रशासन को मिला 1.6 करोड़ का लांच

मालदा: गंगा और फुलहार में बाढ़ व कटाव के दौरान राहत कार्य चलाने और नदी में स्थित द्वीप जैसों इलाकों में कानून-व्यवस्था संबंधी कामों के लिए राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को एक लांच (आधुनिक बड़ी नौका) दिया है. मुख्यमंत्री के प्रयास और परिवहन विभाग के सहयोग से मिले इस लांच का नाम ‘जंगल कन्या’ […]

मालदा: गंगा और फुलहार में बाढ़ व कटाव के दौरान राहत कार्य चलाने और नदी में स्थित द्वीप जैसों इलाकों में कानून-व्यवस्था संबंधी कामों के लिए राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को एक लांच (आधुनिक बड़ी नौका) दिया है. मुख्यमंत्री के प्रयास और परिवहन विभाग के सहयोग से मिले इस लांच का नाम ‘जंगल कन्या’ है. इस लांच पर 100 लोग सवार हो सकते हैं. इसका इस्तेमाल पर्यटन के लिए भी होगा या नहीं, इस बारे में जिला प्रशासन अब कुछ नहीं कहना चाहता.

अतिरिक्त जिला अधिकारी आर विमला ने कहा कि गंगा और फुलहार नदी वाले इलाकों में प्रशासनिक कामकाज के लिए एक लांच की सख्त जरूरत थी. अभी तक छोटी नौकाओं से काम चलाना पड़ता था, जिसमें खतरा रहता था. आपदा राहत, इमरजेंसी जरूरतों के अलावा चुनाव के समय भूतनी और अन्य कछारी इलाकों में चुनाव कर्मियों को पहुंचाने में लांच का इस्तेमाल होगा.

जिला प्रशासन को मिले इस लांच की कीमत एक करोड़ 60 लाख रुपये है. उल्लेखनीय है कि प्रशासनिक कामों में जरूरत को देखते हुए एक लांच खरीदने का प्रस्ताव जिला प्रशासन ने नवान्न के पास भेजा था. मालदा का मानिकचक ब्लॉक गंगा में कटाव और बाढ़ के लिए जाना जाता है. इसी ब्लॉक में गंगा नदी में भूतनी द्वीप स्थित है, जिसकी आबादी एक लाख से अधिक है. इस ब्लॉक के दक्षिण में कालियाचक-2 और उत्तर में हरिश्चंद्रपुर-1 व 2 ब्लॉक है. जहां गंगा और फुलहार नदी है. इन ब्लॉकों में भी कई छोटे-बड़े द्वीप हैं. बारिश के मौसम में इन इलाकों में बाढ़ और कटाव की स्थिति रहती है. ऐसे वक्त में प्रशासनिक कार्यों के लिए यंत्रचालित छोटी नौका का इस्तेमाल करना पड़ा है. इसमें काफी जोखिम रहता है और असुविधा भी होती है. इसलिए राज्य सरकार से लांच की मांग की गयी थी.

अभी तक गंगा नदी में आना-जाना करने के लिए ‘सुखकर’ नामक सिंचाई विभाग के लांच का इस्तेमाल किया जाता था. उसके भाड़े पर लेकर सरकारी कामकाज होता था. प्रशासन और परिवहन विभाग के पास अपना कोई लांच नहीं था. अब ‘जंगल कन्या’ के आने के बाद परिवहन विभाग और जिला प्रशासन के पास खुद का लांच हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें