शनिवार को जलपाईगुड़ी शहर के बांधव नाट्य समाज के हॉल में जिला युवा तृणमूल की आपात महासभा में बुजुर्ग तृणमूल नेताओं से लेकर युवा नेताओं तक ने यही बात कही. सभा में तृणमूल कोर कमिटी के सदस्य तथा पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार कल्याणी ने कहा कि बीते दिनों चाय उद्योग में बुलायी गयी हड़ताल को तृणमूल के प्रभाववाले चाय बागानों में भी समर्थन मिला. चाय बागानों को मजूदरी का पैसा बैंक खाते में मिलने से अपने आप केंद्र सरकार की कैशलेस योजना का प्रचार हो गया है. भाजपा को इसके लिए प्रचार में उतरने की जरूरत नहीं पड़ी. दूसरी तरफ हम लोग ममता सरकार की युवश्री, कन्याश्री, सबुज साथी, आदिवासी टास्क फोर्स, आदिवासी लड़के-लड़कियों के लिए विभिन्न भत्तों का उतना प्रचार नहीं कर पाये हैं.
आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार के कामकाज को निचले स्तर तक पहुंचाने की जरूरत है.सभा में यह भी चर्चा सामने आयी कि बीते एक साल में भाजपा और आरएसएस ने केंद्र सरकार की योजनाओं और उसके कामकाज का जमकर प्रचार किया है. इसे देखते हुए पंचायत चुनाव में भाजपा के साथ जोरदार लड़ाई होगी. इस पंचायत चुनाव में प्रचार का चेहरा अभिषेक बनर्जी को बनाने पर भी बात हुई. इसके पहले कदम के रूप में आगामी 7 जुलाई को धूपगुड़ी में जिला युवा तृणमूल के प्रयास से विशाल जनसभा का आयोजन होगा जिसमें अभिषेक बनर्जी मौजूद रहेंगे.
जिला युवा तृणमूल अध्यक्ष सैकत चटर्जी ने बताया कि 22 जून से 5 जुलाई तक शहर से लेकर गांव और चाय बागानों तक 20 युवा राज्य सरकार के विकास कार्यों का पूरा लेखा-जोखा लेकर बूथ स्तर तक प्रचार में उतरेंगे. इसका मकसद आरएसएस के भ्रामक प्रचार का जवाब देना होगा.
शनिवार को हुई इस सभा में पूर्व तृणमूल जिला अध्यक्ष चंदन भौमिक, पूर्व जिला युवा तृणमूल अध्यक्ष सोमनाथ पाल, युवा नेता इभान दास आदि उपस्थित थे.