कूछ यूरोपीय दशों को निर्यात किये जाने वाले देशों की तालिका में शामिल किया गया है. गौरतलब है कि हाल ही में मालदह के अपने सफर के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों के आम को विदेशों को निर्यात किये जाने का एलान किया था. उनकी कोशिश अब कामयाब होती नजर आ रही है.
मालदह आम के अलावा लक्ष्मण भोग, गोपाल भोग, हिमसागर और फजली आम का भी निर्यात किया जा रहा है. इस प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों का कहना है कि इस साल आम की अच्छी फसल हुई है, इसलिए कम से कम तीन लाख मैट्रिक टन आम का निर्यात किया जायेगा.