प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिक्किम की राजधानी गंगतोक से नाथुला जाने के क्रम में जेएन रोड पर आठ माइल तथा नौ माइल इलाके में भूस्खलन की घटना घटी है. इसके अलावा 13 माइल इलाके में भी दो स्थानों पर भूस्खलन से इस सड़क को बंद कर दिया गया है.
प्रशासन की ओर से भी किसी को नाथुला जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. काफी पर्यटक नाथुला में भी फंसे हुए हैं. प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि इन सभी पर्यटकों को वापस लाने की तैयारी की जा रही है. सड़क पर भी कई पर्यटक वाहनों के फंसे होने की खबर है.