सिलीगुड़ी: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य का उत्ताेरत्तर विकास हो रहा है. राज्य में शांति कायम हो रहा है. राज्य में बंद की संस्कृति पर अंकुश लगा है. कार्य संस्कृति लौटी है. सरकार के इन कदमों को राज्य की जनता का समर्थन मिल रहा है.
ये बातें राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कही हैं. वह शुक्रवार शाम एसएफ रोड स्थित सिद्धि विनायक वैंक्वेट हॉल व मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट भवन में दार्जिलिंग से कांग्रेस उम्मीदवार वाइचुंग भुटिया के समर्थन में आयोजित एक सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य के लोग मिलजुल कर रहना चाहते हैं. वे बंटवारा नहीं विकास चाहते हैं. इसलिए तृणमूल कांग्रेस सौहाद्र्र को बनाये रखना चाहती है. सभा को उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव, विधायक डॉ रुद्रनाथ भट्टाचार्य, व्यवसायी ओम प्रकाश अग्रावल व अन्य ने संबोधित किया. अध्यक्षता संतलाल जीतपुरिया ने की.
सरकार बनाने में ममता की होगी महत्वपूर्ण भूमिका : दिनेश बजाज
सभा में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक दिनेश बजाज ने कहा कि हमारी पार्टी विभाजन की राजनीति के खिलाफ है. इस प्रकार की राजनीति का एकजुट होकर विरोध किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद केंद्र में जो सरकार बनेगी, उसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. इसलिए लोकसभा चुनाव में तृणमूल प्रत्याशी बाइचुंग भुटिया को भारी मतों से विजयी बनायें.