बयान में विसंगति पाये जाने पर दोबारा किया जायेगा तलब
संवाददाता, कोलकाता
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक की हत्या के मामले में कोलकाता पुलिस के स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) ने वारदात की रात पीड़िता के साथ ड्यूटी पर रहे चार जूनियर चिकित्सकों समेत सात लोगों को पूछताछ के लिए लालबाजार तलब किया था. सभी तय समय पर पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे. सूत्रों के अनुसार, सभी लोगों से मैराथन पूछताछ की गयी. उनसे यह जानने की कोशिश की गयी कि वारदात की रात चारों जूनियर डॉक्टर कितनी बार और कब से कब तक महिला चिकित्सक से मिले, मिलने की वजह क्या थी आदि. चारों जूनियर डॉक्टरों ने जो बयान दिया है, उसकी पड़ताल की जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इनके बयान में विसंगति पाये पर इन्हें दोबारा लालबाजार बुलाया जायेगा.
पुलिस का कहना है कि इसके पहले अस्पताल की चौथी मंजिल पर सुरक्षा में तैनात सिविक वॉलंटियर समेत पांच पुलिसकर्मियों से पूछताछ की गयी थी. उनसे भी कई सवाल पूछे गये, जिसमें मामले में गिरफ्तार आरोपी संजय राय से उनका परिचय कैसे हुआ था आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है