कोलकाता
पूर्व रेलवे का रेलवे सुरक्षा बल रेल परिसर और ट्रेनों, दोनों में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है. इस बीच, एक ही दिन में आरपीएफ ने तीन जिंदगियों को बचा लिया. जानकारी के अनुसार गत 23 मई को हावड़ा, सियालदह और बाली स्टेशनों पर हुईं उक्त तीन घटनाएं स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयीं. बताया जाता है कि जिन तीन लोगों की जान आरपीएफ ने बचायी, वे सभी ट्रेन में सवार होने के लिए स्टेशन पहुंचे हुए थे. ट्रेन में सवार होते वक्त तीनों घटनाएं हुईं.
पहली घटना हावड़ा स्टेशन के हावड़ा नॉर्थ पोस्ट के आरपीएफ थाने इलाके में हुई. 37369 हावड़ा-आरामबाग लोकल ट्रेन में सवार होते वक्त प्लेटफॉर्म पर एक पुरुष यात्री अचानक गिर पड़ा. उस वक्त प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी पर आरपीएफ कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए यात्री को ट्रेन के नीचे जाने से पहले ही बाहर खींच लिया. इसी तरह, सियालदह स्टेशन पर सियालदह-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ने का प्रयास करते समय फिसल कर गिरे एक यात्री को आरपीएफ कर्मियों ने बचाया. सियालदह मेन पोस्ट के आरपीएफ अधिकारी की तत्परता से उक्त यात्री की जान बच गयी. इसी तरह से बाली रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ बाली पोस्ट के अधिकारियों ने एक महिला यात्री को बचाया, जो चलती तारकेश्वर-हावड़ा लोकल ट्रेन में उतरते समय फिसल गयी. महिला का पैर ट्रेन के नीचे चला जाता, यदि मौके पर तैनात आरपीएफ कर्मी तत्परता दिखाते हुए उसे तुरंत खींच नहीं लेते.
आरपीएफ कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से यात्री की सलामती सुनिश्चित करते हुए ये तीन गंभीर दुर्घटनाएं टल गयीं. ऑपरेशन जीवन रक्षा अभियान के तहत आरपीएफ कर्मियों को रवाना होती और गंतव्य स्टेशन पर पहुंची ट्रेन के यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है