37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyclone Remal: बंगाल में रेमल तूफान का दिखने लगा असर, बारिश के साथ चल रहीं तेज हवाएं, अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने रेमल तूफान को लेकर चेतावनी जारी कर दी है. रेमल तूफान 26 और 27 की रात बंगाल से टकराएगा. चक्रवात का असर पश्चिम बंगाल सहित ओडिशा, पूर्वोतर के राज्यों और बांग्लादेश में होगा.

Cyclone Remal: पश्चिम बंगाल में मौसम विभाग ने रेमल चक्रवाती तूफान की चेतावनी जारी की है. रेमल तूफान के टकराने से पहले ही बंगाल में बारिश और हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग चेतावनी जारी कर कहा है कि पूरे राज्य में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. विभाग ने कहा है कि रेमल तूफान की वजह से पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय इलाकों में इसका खासा असर देखने को मिलेगा.

इन इलाकों में मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मौसम विभाग(आईएमडी) ने पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर, दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हूगली, कोलकाता और पश्चिम मिदनापुर के कुछ इलाकों में चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने ओडिशा के तटीय इलाकों में भी चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने उत्तर पूर्व के राज्यों जैसे असम, मिजोरम, त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की आशंका जताई है.

Also Read : Bengal Weather Forecast : कोलकाता में दो दिनों तक जारी रहेगी भारी बारिश और तूफान, दक्षिण बंगाल के जिलाें में ऑरेंज अलर्ट जारी

100 से 135 किलोमिटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

रिमल तूफान में 100 किलोमिटर से 135 किलोमिटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. इस दौरान मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा के तटीय इलाकों से मछुआरों को दूर रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में 1 मीटर से ऊपर की लहरे आएंगी.

26051 Pti05 26 2024 000097B
PTI

मौसम विभाग ने चेतावनी दी

  1. तूफान में कच्चे मकानों को हानि पहुंच सकती है.
  2. तेज हवाओं से पेड़ गिर सकते हैं जिससे की रास्ते बाधित हो सकते हैं. इसलिए तूफान के दौरान पेड़ से दूर रहने को कहा गया है.
  3. बिजली के खंभे और मोबाइल टावर को हानि पहुंच सकती है जिससे की संचार व्यवस्था बाधित हो सकती है.
  4. बारिश की वजह से फसलों को नुकसान पहुंच सकता है.
26051 Pti05 26 2024 000035B
South 24 Parganas: (PTI Photo/Swapan Mahapatra)

मौसम विभाग ने इन कामों को करने का सुझाव दिया है

  1. मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र के करीब जाने से मना किया है.
  2. जिन लोगों के घर समुद्री इलाके या उसके करीब हैं उन्हें तुरंत किसी सुरक्षित स्थान में जाने को कहा गया है.
  3. लोगों को तूफान के दौरान घरों के अंदर रहने को कहा गया है.
  4. जो लोग कच्चे मकान में रहते हैं उन्हें भी सुरक्षित स्थान जाने को कहा गया है.
26051 Pti05 26 2024 000161B
Cyclone remal: बंगाल में रेमल तूफान का दिखने लगा असर, बारिश के साथ चल रहीं तेज हवाएं, अलर्ट जारी 4

तूफान की तैयारी के हिसाब से एनडीआरएफ की टीमों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है. कलकत्ता एयरपोर्ट के अधिकारियों ने रविवार दोपहर से सारे ऑपरेशन रद्द कर दिए है. 394 अंतराष्ट्रीय एंव घरेलू विमानों को अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिया है. कई ट्रेंनो को भी रद्द किया गया है.

Also Read : Jharkhand Weather: चक्रवात में तब्दील हुआ ‘रेमल’, भारी वर्षा की चेतावनी, झारखंड में क्या होगा असर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें