10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व आदिवासी दिवस पर दिशम आदिवासी गांवता की रैली

प्रकृति के साथ जुड़ने की जरूरत पर दिया गया बल

रानीगंज. विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर दिशम आदिवासी गांवता की ओर से एक विशाल रैली पंजाबी मोड़ से निकल कर सियारसोल राज ग्राउंड तक पहुंची. यहां पर संगठन के सचिव रोबिन सोरेन, संयुक्त सचिव सुरजीत सिंह हांसदा, सिंटू भुंइया, वीरू रजक, सुकू मुर्मू, सीमा मांडी सहित हजारों की तादाद में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे. यहां पर पारंपरिक आदिवासी नृत्य, गीत ,संगीत का प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए संगठन के प्रदेश पर्यवेक्षक भुवन मांडी ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर इसका आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि आदिवासी जल ,जंगल, जमीन की पूजा करते हैं और आज जबकि ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है. इससे बचने का एक ही उपाय है कि आदिवासी समाज की रक्षा की जाये क्योंकि आदिवासी हमेशा प्रकृति के साथ रहते हैं. प्रकृति की पूजा करते हैं और आज प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए इसकी बहुत ज्यादा जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग फर्जी शेड्यूल कास्ट, शेड्यूल ट्राइब सर्टिफिकेट बनकर विभिन्न नौकरियां या अन्य जगह पर फायदा उठा रहे हैं उनके लिए आने वाला समय काफी कठिन होने वाला है, क्योंकि आदिवासी समाज अब इसे चुपचाप बर्दाश्त नहीं करेगा. दूसरी और विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर रानीगंज के तीराट ग्राम पंचायत में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. इस मौके पर यहां अतिरिक्त जिला आयुक्त संजय पाल और आसनसोल के महकमा शासक विश्वजीत भट्टाचार्य, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, बर्दवान पश्चिम के कार्याध्यक्ष सुबीर बनर्जी, रानीगंज के बीडीओ, रानीगंज पंचायत समिति अध्यक्ष बबीता चौधरी, उपाध्यक्ष मो साबिर, ग्राम पंचायत प्रधान शिवदास चटर्जी एवं विभिन्न पंचायत समिति कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे. पंडित रघुनाथ मुर्मू, सिधू कानू, बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण के बाद दीप जलाकर आदिवासी महोत्सव की शुरुआत की गयी. इस मौके पर यहां बच्चों की चित्रांकन प्रतियोगिता, आदिवासी नृत्य, कविता, आदिवासी गीत नृत्य और तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel