13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निवेश घोटाले व अनजान लिंक्स से हो जायें सावधान

छात्राओं को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए मंगलवार को रानीगंज के सियारसोल हाइस्कूल परिसर स्थित एक हिंदी माध्यम उच्च बालिका विद्यालय में इनर व्हील क्लब ऑफ रानीगंज द्वारा आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के सहयोग से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

रानीगंज.

छात्राओं को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए मंगलवार को रानीगंज के सियारसोल हाइस्कूल परिसर स्थित एक हिंदी माध्यम उच्च बालिका विद्यालय में इनर व्हील क्लब ऑफ रानीगंज द्वारा आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के सहयोग से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर साइबर सेल के तीन पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को जागरूक किया. साइबर क्राइम ऑफिसर, सब इंस्पेक्टर चंदन मिश्रा, इंस्पेक्टर स्वर्णाली पाल, एएसआउ शहनाज खातून ने प्रोजेक्टर की मदद से उन सभी चीजों को समझाया जिसे जानना छात्राओं के लिए काफी जरूरी है. इस अवसर इनर व्हील क्लब ऑफ रानीगंज की अध्यक्ष जया संथोलिया, सचिव अनुराधा झुनझुनवाला, उपाध्यक्ष नेहा अंबानी, आइएसओ अनिशा भुवालका, शालिनी चौधरी, अलका खनूजा ने इस जागरूकता शिविर का संयोजन किया.

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अगर स्कूली छात्राएं साइबर क्राइम के प्रति जागरूक होंगी तो वे अपने अभिभावकों, स्थानीय निवासियों, युवाओं और दोस्तों को इसकी जानकारी देकर पूरे समाज को जागरूक करने का काम करेंगी. संथालिया ने कहा कि छात्राओं के लिए यह जानना जरूरी है कि सोशल मीडिया या अन्य किसी इंटरनेट माध्यम पर क्या सतर्कता बरतनी चाहिए. साइबर थाने की एएसआइ शहनाज खातून ने कहा कि आजकल इंटरनेट पर बहुत से घोटाले हो रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा घोटाले इन्वेस्टमेंट और जॉब को लेकर हो रहे हैं. लोग लालच में आकर किसी व्हाट्सऐप ग्रुप में शामिल होकर कहीं पर भी निवेश कर दे रहे हैं, जिससे उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी व्हाट्सऐप ग्रुप में अगर आपको जोड़ा जाता है तो पहले उस ग्रुप की सत्यता की जांच कर ले. गूगल के सहारे आसानी से यह जांच की जा सकती है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी काफी सारे घोटाले होते हैं. उन्होंने किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से मना किया. आजकल विदेशों से उपहार भेजने के नाम पर भी कई घोटाले होते हैं उनसे भी सावधान रहने की आवश्यकता है. उन्होंने छात्राओं से कहा कि वह अपने दिमाग का इस्तेमाल करें और इंटरनेट पर आंख बंद करके किसी पर भी भरोसा ना करें. उन्होंने कहा कि यह लड़कियां अभी छोटी है इनको अगर अभी से इन सब चीजों की जानकारी हो तो आने वाले समय में वह इन सब चीजों से बच सकती है. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर क्राइम ऑफिसर सब इंस्पेक्टर चंदन मिश्रा ने कहा कि पुलिस आयुक्त के निर्देश पर हर स्कूल में साइबर अपराध को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आर्थिक घोटाले के साथ-साथ सोशल मीडिया पर जो घोटाले हो रहे हैं उनके बारे में भी जानकारी प्रदान की गयी. कैसे इन सब घोटालों से खुद को सुरक्षित रखा जाये इसके बारे में भी बताया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें