बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के नागेरबाजार क्षेत्र की निवासी एक साइबर ठगी की पीड़ित महिला को शनिवार को नागेरबाजार थाने में बुलाकर उसे, उसके पैसे लौटा दिये गये. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता का नाम एस नीलायाथाची बताया गया है. वह नागेरबाजार के ईस्ट सिंथी रोड की रहनेवाली है. पीड़िता ने बताया कि पिछले माह उसके बैंक खाते में कुल राशि 53,97, 200 रुपये थी, लेकिन अचानक 7,81,948 रुपये गायब हो गये. जब उसे ठगी का एहसास हुआ, तो पीड़िता ने नागेरबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी और पूरे पैसे रिकवर कर लिये. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित महिला को थाने में बुलाकर रिकवर किये गये पैसों का चेक उसे सौंप दिया. पीड़िता ने पैसे वापस मिलने पर नागेरबाजार थाने की भूरि-भूरि प्रशंसा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है