19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठे चरण में विफल रहा चुनाव आयोग

माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान को लेकर असंतोष जताया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान कराने का जो वादा किया था, उसमें वह पूरी तरह से विफल रहा. मतदान के दौरान फिर जमकर हिंसा हुई

कोलकाता.

माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान को लेकर असंतोष जताया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान कराने का जो वादा किया था, उसमें वह पूरी तरह से विफल रहा. मतदान के दौरान फिर जमकर हिंसा हुई. झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, केशपुर, रामनगर, नंदीग्राम जैसे इलाकों में चुनाव आयोग के दावे फ्लॉप रहे. वहां बदमाशों ने अपनी ताकत का अहसास कराया. कुल मिलाकर चुनाव आयोग ने जो दावा किया था, वह विफल साबित हुआ. सलीम ने कहा कि पूरे देश में एक अराजक माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. मतदान प्रतिशत को सार्वजनिक करने को लेकर जब लोग सुप्रीम कोर्ट गये, तो जिस तरह से चुनावी बांड को सार्वजनिक करने से इनकार किया गया था. वही प्रक्रिया यहां भी दोहरायी गयी. लेकिन बाद में आयोग द्वारा अपलोड किया जा रहा है. यह सब सिविल सोसायटी के दबाव में हो रहा है. वामपंथी कार्यकर्ता लोगों के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं, इसलिए स्ट्रांग रूम से लेकर हर जगह उनकी पैनी नजर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें