पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सौरभ गांगुली (SOurav Ganguly) को बंगाल का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है. ममता ने यह घोषणा मंगलवार को विश्व बंगाल व्यापार सम्मेलन के उद्घाटन मंच पर की. मुख्यमंत्री ने तुरंत वहां मौजूद सौरभ गांगुली को नियुक्ति पत्र सौंपा. इससे पहले बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान बंगाल के ब्रांड एंबेसडर थे. राज्य में कोई ब्रांड एंबेसडर नहीं था. तृणमूल के सत्ता में आने के बाद सबसे पहले ममता ने ही इस मामले में पहल की थी. उन्होंने पहली बार अभिनेता शाहरुख खान को राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाया था. इस बार सौरभ की नियुक्ति हुई. हालांकि, शाहरुख की जगह सौरभ को लिया गया या नहीं, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.
सौरभ के साथ ममता के रिश्ते हमेशा अच्छे रहे
सौरभ के रिश्ते ममता के साथ हमेशा अच्छे रहे हैं. तमाम राजनीतिक अटकलों के बावजूद मुख्यमंत्री और महाराज के बीच कभी कोई दूरी नहीं दिखी. पिछले सितंबर में मुख्यमंत्री की स्पेन यात्रा के दौरान सौरभ मैड्रिड भी गये थे. उन्होंने स्पेनिश व्यापारिक समुदाय के सामने बंगाल की औद्योगिक क्षमता पर प्रकाश डाला. इसके अलावा, सौरभ ने विदेश में खड़े होकर घोषणा की कि वह मेदिनीपुर में स्टील फैक्ट्री बनाने में निवेश करेंगे.
सौरभ ने मुख्यमंत्री की तारीफों के बांधे पुल
बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चाहे कितनी भी व्यस्त क्यों ना हों, लेकिन उन्होंने जब भी एसएमएस किया है, उसका जवाब एक मिनट के अंदर आ गया है. . मंच पर सौरभ गांगुली को एक उद्योगपति के रूप में एक नयी उपाधि मिली. सातवें बीजीबीएस के मंच पर श्री गांगुली ने ममता बनर्जी की जम कर तारीफ की. गौरतलब है कि सौरभ गांगुली ने ममता बनर्जी की स्पेन यात्रा के दौरान एक मंच से घोषणा की थी कि वह बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर के सालबनी में स्टील प्लांट लगाएंगे. श्री गांगुली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ उनकी 12 दिवसीय स्पेन और दुबई यात्रा पर गये प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे. मंगलवार को मंच पर सौरभ गांगुली ने कहा कि दीदी मुझे हर अच्छे मौके पर बुलाती हैं. मैं उनके प्यार से अभिभूत हूं. कभी-कभी मुझे समझ नहीं आता कि वे मुझे क्यों बुलाती हैं? लेकिन मैं इस सम्मान से अभिभूत हूं.