पश्चिम बंगाल में लगातार मौसम (Weather) बदल रहा है. कभी धूप कभी बारिश (Rain) ने लोगों की परेशानियों काे बढ़ा कर रख दिया है. बारिश थमते ही तापमान में अचानक बदलाव हो जा रहा है. लेकिन कल से मौसम बदलने वाला है. अलीपुर मौसम विभाग ने राज्य में फिर से बारिश की संभावना जताई है, भले ही आज लोग गर्मी और उमस से परेशान है लेकनि कल से होने वाली बारिश लोगों को राहत देने वाली होगी. शुक्रवार से दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी और म्यांमार तट पर चक्रवात आने की संभावना है.
अंडमान सागर क्षेत्र में मछुआरों को समुद्र में जाने पर रोक
अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने वाला है. शनिवार को उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर इस चक्रवात की ताकत बढ़ सकती है. इसी कारण से अंडमान सागर क्षेत्र में मछुआरों को समुद्र में जाने पर रोक लगा दी गई है. दरअसल, बीरभूम और मुर्शिदाबाद में अगले तीन से चार दिनों में थोड़ी और बारिश होने की संभावना है. कल से 24 घंटे के लिए निम्न दबाव में बदल जाएगा.
दक्षिण बंगाल में शुक्रवार तक तापमान बढ़ेगा
हालांकि दक्षिण बंगाल में शुक्रवार तक तापमान बढ़ेगा. चूंकि हवा में अधिक जलवाष्प है इस वजह से आर्द्रता संबंधी परेशानी धीरे-धीरे बढ़ेगी. गरज के साथ एक-दो बार बौछारें पड़ने की संभावना है. शुक्रवार से मौसम बदल जाएगा. दक्षिण बंगाल के लगभग हर जिले में शनिवार से बारिश धीरे-धीरे बढ़ेगी.
शनिवार से कोलकाता में भी बदल जाएगा तापमान
उधर, कोलकाता में भी शनिवार से तापमान बदल जाएगा. कल न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री रहा. कल अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री था. वायु में जलवाष्प की मात्रा 64 से 97 प्रतिशत है. वहीं, उत्तर बंगाल के पांच जिलों दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. अगले 24 घंटे में मालदह-उत्तर-दक्षिण दिनाजपुर में गरज के साथ बारिश की संभावना है.
आज का तापमान
महानगर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस व न्युनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आज गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहेगा वही अलीपुर मौसम विभाग की मानें तो आज बारिश की कोई संभावना नहीं है. कई इलाकों में बादल छाये रह सकते है. शनिवार से बारिश होने की संभावना है.