अपने गले पर चला लिया ब्लेड, हालत गंभीर
संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण 24 परगना जिले के रायदीघी में नशे की लत से परेशान एक युवक ने परिवार वालों के रोकने पर अपने गले पर ब्लेड चला लिया. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार, यह घटना रायदीघी थाना क्षेत्र के गिलेरछाट नलपुकुर इलाके में शनिवार देर शाम हुई. घायल युवक की पहचान 33 वर्षीय आशीष मंडल के रूप में हुई है. परिवार के सूत्रों ने बताया कि आशीष किसी लड़की से शादी करना चाहता था, लेकिन परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. इस बात से परेशान होकर वह नशे का आदी हो गया था.
शनिवार शाम जब उसके माता-पिता ने उसे नशा करने से रोका, तो वह गुस्से में आ गया. बहस बढ़ने पर आशीष ने कमरे में जाकर ब्लेड से अपने गले पर वार कर लिया. उसे तुरंत रायदीघी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डायमंड हार्बर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को गंभीर बताया है, लेकिन इलाज जारी है. उधर, घटना की सूचना मिलने पर रायदीघी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

