14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवाहेतर संबंध को लेकर युवक की हत्या, आरोपी अरेस्ट

शिवपुर के गणेश माझी लेन में विवाहेतर संबंध को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान रवि श्रीवास्तव (32) के रूप में हुई है.

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुआ चाकू भी किया बरामद

हावड़ा. शिवपुर के गणेश माझी लेन में विवाहेतर संबंध को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान रवि श्रीवास्तव (32) के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी विकास चौधरी को गिरफ्तार कर उसके पास से चाकू भी बरामद कर लिया है. जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार रात विकास के मकान की छत पर हुई. उस समय विकास और उसके दोस्त शराब पी रहे थे और रवि भी वहां पहुंच गया था. विकास की पत्नी के साथ रवि का विवाहेतर संबंध था. छह से सात महीने पहले दोनों बिना किसी को बताये भाग गये थे, लेकिन महिला बाद में घर लौट आयी. इस घटना के बाद विकास और रवि के बीच दुश्मनी उत्पन्न हो गयी थी, हालांकि बाद में संबंध में कुछ सुधार हुआ. बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को विकास ने अपने घर की छत पर पार्टी का आयोजन किया और रवि को भी आमंत्रित किया. पार्टी के दौरान शराब पीते समय विकास ने पत्नी के साथ रवि के संबंध को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया. आरोप है कि इसी दौरान विकास ने चाकू से रवि पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. रवि भागने की कोशिश कर नीचे उतरते समय सीढ़ी से गिर गया. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जुटे और पुलिस को सूचना दी. रवि को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया और उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel