बैरकपुर. बैरकपुर के निशान घाट पर रविवार को नदी में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया. उसका नाम किरण राजवंशी बताया जा रहा है. वह बारासात के नबपल्ली इलाके का निवासी है. जानकारी के अनुसार, छह युवक निशान घाट पर नहाने गये थे. इनमें से तीन गंगा में उतरे, जबकि तीन अन्य किनारे पर ही बने रहे. कुछ समय बाद देखा गया कि किरण गहरे पानी में डूबने लगा. उसे बचाने के प्रयास में एक और युवक भी पानी में गया, लेकिन वह किसी तरह सुरक्षित बाहर आ गया, जबकि किरण डूब गया. घटना की सूचना मिलते ही बैरकपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की गयी.
समाचार लिखे जाने तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

