18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब पार्टी में युवक की मौत तीन दोस्त किये गये गिरफ्तार

नदिया जिले के हांसखाली थाना क्षेत्र के बोगुला इलाके में शनिवार रात शराब पार्टी के दौरान सौमेन विश्वास नामक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी.

प्रतिनिधि, कल्याणी.

नदिया जिले के हांसखाली थाना क्षेत्र के बोगुला इलाके में शनिवार रात शराब पार्टी के दौरान सौमेन विश्वास नामक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. पुलिस ने इस मामले में उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर रानाघाट सब-डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया. जज ने तीनों को तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया. पुलिस के अनुसार, घटना वाले के दिन सौमेन अपने दोस्तों के साथ बोगुला में एक घर की छत पर शराब पार्टी में शामिल हुआ था. दोस्तों के अनुसार, पार्टी के दौरान सौमेन अचानक बेहोश हो गया. उसे तुरंत बोगुला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गिरफ्तार चंदन विश्वास ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात सौमेन अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के बाद उसके पास आया और शराब पीने की इच्छा व्यक्त की.

शराब पीने के बाद वह सिर झुकाकर बैठ गया और थोड़ी देर बाद बेहोश हो गया. कई बार आवाज देने पर भी उसने जवाब नहीं दिया. उधर, पुलिस ने बताया कि युवक की मौत के कारणों की जांच जारी है और यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि घटना के पीछे कोई और वजह तो नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel