17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामूहिक पिटाई में युवक की मौत तृणमूल पंचायत सदस्य गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर शीतला इलाके में साइकिल विवाद के दौरान सामूहिक पिटाई में घायल हुए युवक रंजीत मंडल की इलाज के दौरान कोलकाता के चित्तरंजन अस्पताल में मौत हो गयी.

सोनारपुर में साइकिल को लेकर हुए विवाद में भड़की हिंसा

संवाददाता, बारुईपुर.

दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर शीतला इलाके में साइकिल विवाद के दौरान सामूहिक पिटाई में घायल हुए युवक रंजीत मंडल की इलाज के दौरान कोलकाता के चित्तरंजन अस्पताल में मौत हो गयी. पुलिस ने इस मामले में स्थानीय तृणमूल पंचायत सदस्य नारायण राय को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, रंजीत मंडल इलाके में एक छोटी दुकान चलाता था. बाजार में साइकिल को लेकर एक स्थानीय व्यापारी से विवाद में उलझ गया. धीरे-धीरे यह झगड़ा मारपीट में बदल गया. सूत्रों के मुताबिक, जैसे ही सोनारपुर-दो ग्राम पंचायत के तृणमूल सदस्य नारायण राय घटना स्थल पर पहुंचे, स्थिति और बिगड़ गयी. आरोप है कि पंचायत सदस्य ने विवाद को शांत करने के बजाय स्थानीय लोगों को उकसाया.

इसके बाद स्थानीय लोगों ने रंजीत मंडल को घेरकर पिटाई शुरू कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. रंजीत को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे कोलकाता स्थित चित्तरंजन अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और जांच में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना के पीछे कोई और कारण तो नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel