13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़ाबाजार से “25 लाख के साथ हुगली का युवक अरेस्ट

बड़ाबाजार इलाके में ओल्ड चीना बाजार स्ट्रीट में एक कमरे में छापामारी कर 25 लाख रुपये के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.

गुप्त जानकारी के आधार पर ओल्ड चीना बाजार स्ट्रीट स्थित एक कमरे में पुलिस ने की छापेमारी

युवक के पास मौजूद बैग में मिले रुपये, हिसाब नहीं दे सका युवक

संवाददाता, कोलकाता.

कोलकाता पुलिस के वाच सेक्शन की टीम ने हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाकर बड़ाबाजार इलाके में ओल्ड चीना बाजार स्ट्रीट में एक कमरे में छापामारी कर 25 लाख रुपये के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम संजीव मजूमदार (49) बताया गया है. वह हुगली के उत्तरपाड़ा का निवासी बताया गया है. उसके कब्जे से जब्त सभी नोट 500-500 रुपये के बताये गये हैं.

कोलकाता पुलिस सूत्र बताते हैं कि उन्हें गुप्त जानकारी मिली थी कि ओल्ड चीना बाजार में स्थित एक मार्केट की पहली मंजिल पर स्थित कमरे में बेहिसाबी रकम का लेनदेन हो रहा है. इस जानकारी के बाद पुलिस की एक टीम वहां पहुंची. वहां संजीव एक बैग के साथ देखा गया. उस बैग को खोलने पर भीतर 500-500 रुपये के कुल 25 लाख रुपये थे. इन रुपये के बारे में वह व्यक्ति कोई कागजात नहीं दिखा सका. उसके पास रुपये कहां से आये, इस सवाल का भी वह सटीक जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद पूरी रकम को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel