13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक की चाबी के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या

बाइक की मामूली चाबी को लेकर हुए विवाद ने दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर इलाके में एक युवक की जान ले ली

दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर इलाके की घटना

संवाददाता, कोलकाता.

बाइक की मामूली चाबी को लेकर हुए विवाद ने दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर इलाके में एक युवक की जान ले ली. मृतक की पहचान टगरबेड़िया निवासी शुभंकर मंडल के रूप में हुई है. सूत्रों के अनुसार, शनिवार और रविवार की दरमियानी रात शुभंकर अपने दो दोस्तों के साथ रिश्तेदार के घर जा रहा था. रास्ते में स्थानीय तीन युवक जगाई नस्कर, अरूप और भूतो ने उनका रास्ता रोककर बाइक की चाबी छीन ली. इसी बात पर कहासुनी हुई, जो हाथापाई में बदल गयी. आरोप है कि तीनों ने चाकू से शुभंकर पर हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल बारुईपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के दोनों दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने आरोपी जगाई नस्कर को भी पकड़ा है, जबकि अरूप और भूतो फरार हैं.

जगाई ने पुलिस को दिये बयान में कहा, “इलाके में चोरी की घटना हुई थी, इसलिए हमने अनजान युवकों को रोका. बाद में पता चला कि वे रिश्तेदार के घर जा रहे थे. तीनों शराब के नशे में थे. उनमें से एक ने मुझ पर हमला किया और धमकी दी. इसके बाद मैं घर चला गया, आगे क्या हुआ मुझे नहीं मालूम.” फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की गहन जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel