आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला, इलाके में बवाल
संवाददाता, बैरकपुर.
उत्तर 24 परगना जिले के सोदपुर में प्रेमी-प्रेमिका के बीच अनबन ने एक युवक की जान ले ली. आरोप है कि नाराज प्रेमिका ने प्रेमी को व्हाट्सएप पर ‘तू मर जा’ मैसेज भेजा, जिसके बाद युवक ने आत्महत्या कर ली.
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. गुस्साए लोगों ने प्रेमिका के घर के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया. मृतक की पहचान विवेक दास के रूप में हुई है, जो सोदपुर के एंगल्स नगर इलाके का निवासी था. उसकी नजदीकी इलाके की एक युवती से प्रेम संबंध थे. परिवार के अनुसार, दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन हाल ही में किसी कारण विवाद बढ़ गया था. शनिवार रात दोनों की व्हाट्सएप पर बातचीत हुई थी. इसी दौरान युवती ने कथित तौर पर विवेक को आत्महत्या के लिए उकसाया. रविवार सुबह उसका शव घर से बरामद किया गया. मामले की जानकारी मिलते ही खड़दह थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और शिकायत के आधार पर प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि आखिर दोनों में विवाद की असली वजह क्या थी. पुलिस हर पहलू पर गौर कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

