बशीरहाट. सासन थानांतर्गत मजिद मोड़ इलाके में शुक्रवार देर शाम संपत्ति विवाद में मां के सामने ही बांस-लाठी से पीट कर एक युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम मिजानुर इस्लाम (24) बताया गया है. इस मामाले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. घटना के बाद इलाके में पुलिस पिकेट की तैनाती की गयी है. जानकारी के मुताबिक, सासन के देउपुकुर में मिजानुर की मां रजिया बीबी की जमीन है. मिजानुर के मामा मंताज अली वहां खेती करते है. मिजानुर की मां उस जमीन को अपने अधीन करने की मांग की. इसी पर विवाद हुआ. बाद में बेटा भी मौके पर पहुंचा, तो उसने अपने मामा के साथ विवाद शुरू किया. आरोप है कि इसी दौरान मंताज और उसके परिवार के लोगों ने उसे बेरहमी से पीटा. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर मजिद मोड़ इलाके में सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कर अवरोध हटाया. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

