बारासात. उत्तर 24 परगना जिले के हाड़ोवा के एक युवक ने मंगलवार को जिला अधिकारी से इच्छा मृत्यु की गुहार लगायी है. युवक का नाम शहाबुद्दीन मोल्ला है. वह हाड़ोवा के खासबलंदा का निवासी है. सूत्रों के मुताबिक, उसने पिछले पंचायत चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. उसका आरोप है कि तभी से तृणमूल के लोग कथित तौर पर गुस्से में उसके घर पर हमला कर रहे हैं. उसका यह भी आरोप है कि उसका जो काम-धंधा था, उसे भी डरा-धमकाकर बंद करा दिया गया है. उसका दावा है कि उसने इस बारे में कई बार स्थानीय प्रशासन से शिकायत की है. उसका आरोप है कि कोई हल नहीं निकला है. आखिर में मंगलवार को उसने जिला अधिकारी से इच्छामृत्यु की मांग की. उसका कहना है कि उसने इस बारे में स्थानीय पुलिस थाने और प्रशासन को पत्र लिखा है, लेकिन कोई हल नहीं निकला है इसलिए उसने जिला अधिकारी से इच्छा मृत्यु की मांग करते हुए पत्र लिखा है. हालांकि, हाड़ोवा ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष शफीक अहमद ने कहा है कि यह सब ड्रामा है. चुनाव आते ही वह ऐसा करता है. शहाबुद्दीन तृणमूल को बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

