16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य में 67,991 करोड़ की 42 रेल परियोजनाओं का चल रहा काम

कोलकाता व आस-पास के शहरी क्षेत्र में वर्तमान में 52 किलो मीटर मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है

अबतक 23 हजार करोड़ रुपये हुए खर्च

श्रीकांत शर्मा, कोलकाता

कोलकाता व आस-पास के शहरी क्षेत्र में वर्तमान में 52 किलो मीटर मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, यह अलग बात है कि कुछ व्यवधान के कारण कई स्थानों पर काम में देरी हो रही है. बहरहाल इसके बावजूद भी भारतीय रेलवे ने राज्य में रेलवे के विकास को ब्रेक लगने नहीं दिया. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में राज्य में 67,991 करोड़ रुपये की 42 रेलवे प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है.

इन नयी रेल लाइनों को अप को मंजूरी दी गयी है. इस वर्ष अप्रैल तक, मिली मंजूरी वाली इन रेल लाइनों की लंबाई 4,402 किलो मीटर है. पश्चिम बंगाल की या राज्य में आंशिक रूप से प्रवेश करने वाली इन परियोजनाओं के में 12 नयी लाइनें, 4 गेज कनवर्जन और 26 डबलिंग की रेल लाइनें हैं. इससे राज्य की जनता लाभान्वित होगी. मंजूरी मिलने के बाद रेलवे ने तेजी से काम किया और अबतक 1,702 किमी. लंबी रेल लाइनों को चालू भी कर दिया गया है. जिन परियोजनाओं को पूरा किया गया है उसमें मार्च, तक 23,410 करोड़ खर्च किया जा चुका है.

उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे द्वारा राज्य में रेलवे और मेट्रो के विकास को लेकर रेल मंत्रालय कितनी गंभीर उसका अंदाजा रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के एक उस बयान से लगाया जा सकता जो उन्होंने बुधवार को लोकसभा में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि कोलकाता मेट्रो परियोजनाओं की शुरुआत 1972 में हुई थी और 42 वर्षों में केवल 28 किमी पर परिचालन शुरू हो सका था, जबकि उनकी सरकार मात्र 12 वर्षों (2014-2025) के दौरान 45 किमी नये खंडों पर मेट्रो सेवा शुरू की जा चुकी है. श्री वैष्णव ने बताया कि पिछले तीन सालों, यानी 2022-23, 2023-24, 2024-25 और मौजूदा फाइनेंशियल ईयर यानी 2025-26 के दौरान, पश्चिम बंगाल राज्य में पूरी तरह / आंशिक रूप से आने वाले कुल 97 सर्वे को मंजूरी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel