7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला कैदियों ने शुरू किया ‘अभिन्नो’ स्टॉल प्रोजेक्ट

अलीपुर महिला सुधार गृह के बाहर बनी दुकान, कैदियों को रोजगार और आत्मसम्मान

अलीपुर महिला सुधार गृह के बाहर बनी दुकान, कैदियों को रोजगार और आत्मसम्मान कोलकाता. अलीपुर महिला सुधार गृह की ऊंची दीवारों के बाहर हर शाम आलू के पकौड़े और कटलेट की खुशबू फैलती है. राहगीर नाश्ते के लिए ठहरते हैं, लेकिन यह नहीं जानते कि यह व्यंजन और अन्य सामान जेल की कैदियों द्वारा बनाया और पैक किया जा रहा है. यह छोटी सी दुकान कारावास और समाज के बीच सेतु का काम करती है, जिससे कैदियों को आत्मावलोकन, बाहरी दुनिया से जुड़ने और खोई हुई गरिमा को पुनः प्राप्त करने का अवसर मिलता है. ‘अभिन्नो’ पहल से कैदियों को रोजगार और कौशल : पश्चिम बंगाल सुधार सेवा विभाग द्वारा जुलाई में शुरू की गयी पहल ‘अभिन्नो’ का उद्देश्य कैदियों को जेल में रहते हुए आजीविका कमाने और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करना है. इस कार्यक्रम में कैदी सुधार गृह के प्रवेश द्वार के बाहर स्थित स्टॉलों पर सीधे जनता के लिए खाना, हस्तशिल्प और अन्य सामान तैयार और बेचते हैं. राज्य के जेल मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा ने कहा कि इस पहल से कैदियों की कमाई उनके कल्याण कोष में जाती है और वेतन रिहाई के बाद उन्हें दिया जाता है. कैदियों के लिए सुरक्षित और प्रशिक्षित मंच अलीपुर में लगभग 25 कैदी इस पहल का हिस्सा हैं, जिनमें से आठ रोजाना स्टॉल चलाते हैं, जिसमें खाना बनाना, परोसना, हस्तशिल्प बेचना और हिसाब-किताब का काम शामिल है. प्रेसिडेंसी रेंज के डीआइजी (कारागार) देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि रिहाई के बाद कैदियों को सहारा देने और उनके कौशल को व्यवस्थित मंच प्रदान करने के लिए यह विचार आया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जुलाई में डिजिटल उद्घाटन किया और इस पहल का नाम ‘अभिन्नो’ रखा. यह कार्यक्रम अब बंगाल की जेल सुधार में नया आदर्श बन चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel