कोलकाता. ग्राहकों को फर्जी दस्तावेज देकर बीमा पॉलिसी दिलाने के नाम पर 7.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला बीमा एजेंट को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान रोमिता बसाक के रूप में हुई है, जिसे शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस ने पकड़ा है. सरकारी वकील ने गुरुवार को अदालत को बताया कि गिरफ्तार महिला एक बीमा कंपनी की एजेंट थी और सोदपुर स्थित एक बैंक से जुड़ी हुई थी. आरोप है कि उसने इसी बैंक में विभिन्न ग्राहकों से बीमा पॉलिसी के नाम पर धोखाधड़ी की, जिससे कुल 7.5 लाख रुपये की ठगी की गयी. रोमिता बसाक को गुरुवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे चार जून तक न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है