संवाददाता, हावड़ा.
बेंटरा थाना अंतर्गत कदमतला इलाके में बाइक से धक्का लगने के बाद एक बड़े नाले में गिरने से महिला की मौत हो गयी. मृतका का नाम अर्चना दत्ता (58) है. वह डोमजूर के सलप की रहने वाली थी. इस घटना में बाइक चालक और पीछे बैठा एक युवक भी बुरी तरह से घायल हुआ है. दोनों अस्पताल में भर्ती हैं. जानकारी के अनुसार, अर्चना कदमतला में अपने एक रिश्तेदार से मिलने आयी थीं. रविवार रात करीब 10.30 बजे वह टोटो पकड़ने के लिए खड़ी थीं. उन्हें सलप जाना था. बताया जा रहा है कि इसी समय तेज गति से आ रही एक बाइक ने उन्हें धक्का मार दिया. बाइक पर स्थानीय युवक अभिजीत मंडल और उसका एक दोस्त बैठा था. धक्का मारने के बाद तीनों पास के एक नाले में जा गिरे. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अर्चना को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस उसके स्वस्थ होने का इंतजार कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है