मुर्शिदाबाद में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दबोचा
संवाददाता, कोलकाता.
मुर्शिदाबाद के रघुनाथगंज थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक महिला के बैग से पांच सेमी-ऑटोमैटिक 7एमएम पिस्तौल और 24 राउंड कारतूस बरामद हुए. महिला को उमरपुर में फरक्का जाने वाली बस के स्टैंड के पास गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार महिला का नाम साधना हल्दर है, जो लालगोला थाना क्षेत्र के कृष्णपुर गांव की रहने वाली है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक साधना ने फरक्का के एनटीपीसी इलाके से हथियार इकट्ठा कर मुर्शिदाबाद के बाहरी इलाके सागरपाड़ा में तस्करी करने की योजना बनायी थी. सूचना मिलने के बाद रघुनाथगंज थाने की पुलिस पहले से ही मौके पर मौजूद थी और साधना को एक कार से उतर दूसरी कार में बैठते समय ही घेर लिया. हथियार बरामदगी को पुलिस ने एक बड़ी सफलता माना है, खासकर यह देखते हुए कि कुछ महीने बाद पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि साधना किसी हथियार तस्कर गिरोह का हिस्सा है या नहीं और वह हथियार किसके पास ले जा रही थी. गिरफ्तार महिला को सोमवार को जंगीपुर अदालत में पेश किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

