जरूरी काम में फंस गया था पति
संवाददाता, कोलकाता.
वन रेंजर पति अपनी शादी की सालगिरह पर घर नहीं आया तो पत्नी ने खुदकुशी कर ली. घर से ही पत्नी का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया. घटना अलीपुरदुआर की है. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका का नाम शिल्पी दे सरकार बताया गया है. उसके पति का नाम सजल दे है. वह गोरुमारा राष्ट्रीय उद्यान में रेंजर के पद पर कार्यरत हैं. दंपती की एक 12 साल की बेटी भी है. सूत्रों के अनुसार दंपती की शादी की सालगिरह गुरुवार को थी. शिल्पी ने इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए कई योजनाएं बनायी थी. वह अपने पति के घर लौटने का इंतजार कर रही थी. लेकिन रात के 12 बजने के बाद भी पति घर नहीं लौटा. इसके बाद शिल्पी अवसाद में डूब गयी. शुक्रवार सुबह जब घर की नौकरानी काम करने के लिए पहुंची तो उसने घर में शिल्पी का फंदे से लटकता शव देखा. उसने तुरंत पड़ोसियों को सूचित किया. खबर मिलते ही महिला का पति भी घर पहुंचा. मृतका के पति ने बताया कि उन्हें अचानक राष्ट्रीय उद्यान में एक हाथी की मौत की खबर मिली. इसलिए वह घर नहीं लौट सके थे. लेकिन यह नहीं सोचा था कि इसका नतीजा इतना भयावह होगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

