Table of Contents
Weather Kolkata: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता ठंड से ठिठुर रहा है. बुधवार को शहर का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस हो गया था. इसके बाद से इसमें धीरे-धीरे वृद्धि होती गयी. रविवार को न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.7 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है. फिर भी कोलकाता के लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं.
उत्तरी हवाओं की वजह से बढ़ रही है ठिठुरन
मौसम विभाग ने कहा है कि अभी लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद बहुत कम है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि उत्तरी हवाओं की वजह से ठिठुरन बढ़ गयी है. सुबह से ही कंपकंपी बढ़ जाती है. अलीपुर मौसम कार्यालय के मुताबिक, आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
Weather Kolkata: कोलकाता में नहीं हो रहे सूर्यदेव के दर्शन
यह पूछने पर कि तापमान बढ़ने के बावजूद ठंड क्यों बढ़ रही है, मौसम विभाग ने कहा कि इसकी मुख्य वजह आसमान पर छाये बादल हैं. कोलकाता और उपनगरों के आसमान में सुबह से ही बादल छाये रहते हैं. रविवार को सूर्यदेव के दर्शन तक नहीं हुए. बादलों के कारण सूर्य की गर्मी का असर नहीं हो रहा है. दोपहर से शाम तक कोलकाता में कई जगहों पर कोहरा छाया रहता है.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दक्षिण बंगाल में अगले 3 दिन में 3 डिग्री तक घटेगा तापमान
मौसम विभाग ने यह भी बताया कि यदि सूर्य निकल जाता, तो हालात ऐसे नहीं होते. रविवार को महानगर कोलकाता का न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस था. बाद में न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री सेल्सियस हो गया. विभाग ने कहा कि अगले 3 दिनों में दक्षिण बंगाल में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड तक की गिरावट आ सकती है.
बर्धमान, बीरभूम और मुर्शिदाबाद में घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि अगले 5 दिनों तक तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेंटीग्रेड कम रहने की उम्मीद है. इस दौरान हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा भी छाया रह सकता है. पश्चिम बर्धमान, बीरभूम और मुर्शिदाबाद जिले में घने कोहरे की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गयी है.
इसे भी पढ़ें
कोलकाता में चढ़ा तापमान, दक्षिण बंगाल में घने कोहरे का अलर्ट
Bengal Ka Mausam: बंगाल में सबसे सर्द जगह दार्जीलिंग, देखें कितना रहा तापमान

