न्याय की मांग कर ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के समर्थक कर रहे थे प्रदर्शन प्रतिनिधि, बशीरहाट. आरजी कर कांड को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन जारी है. रविवार रात उत्तर 24 परगना के बशीरहाट के एसएम मजूमदार रोड इलाके में घटना के विरोध में एक रैली निकाली गयी थी. इसी दौरान एक साइकिल से एक हथियार बरामद किया गया. जानकारी के मुताबिक, डर्वी मैच रद्द किये जाने के बाद सॉल्टलेक में ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के समर्थकों ने सड़क पर उतर कर आरजीकर कांड को लेकर न्याय की मांग पर प्रदर्शन किया. इसी बीच रविवार देर रात बशीरहाट में भी ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के समर्थकों ने प्रदर्शन करते हुए एक रैली निकाली. रैली जब एसएम मजूमदार रोड होते हुए आगे बढ़ रही थी, इसी दौरान पुलिस की नजर सड़क किनारे खड़ी एक साइकिल पर पड़ी, जिस पर एक टोकरी और उसमें एक पैकेट रखा हुआ था, जो साग-सब्जियों के पत्ते से ढका था. संदेह होने पर पुलिस ने तलाशी ली, तो पैकेट में रखा आग्नेयास्त्र बरामद हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है