13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

500 बांग्लादेशियों के वोटर कार्ड रद्द

एसआइआर विवाद के बीच बंगाल में चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 500 वोटर कार्ड रद्द कर दिये हैं.

चुनाव आयोग की सख्ती, दमदम और बनगांव में जांच अभियान तेज

कोलकाता. एसआइआर विवाद के बीच बंगाल में चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 500 वोटर कार्ड रद्द कर दिये हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मुताबिक, ये सभी व्यक्ति बांग्लादेशी नागरिक हैं, लेकिन इनके पास भारत के वैध वोटर कार्ड मौजूद थे. बिहार से एसआइआर की शुरुआत के बाद से ही विदेश क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरए) सक्रिय हो गया था और फर्जी मतदाताओं की कई शिकायतें मिल रही थीं.

दमदम और बनगांव में तेजी से जांच

पिछले तीन महीनों में दमदम, बनगांव सहित कई इलाकों में आव्रजन अधिकारियों ने गहन जांच अभियान चलाया, जिसके दौरान 500 ऐसे लोगों की पहचान हुई जो बांग्लादेशी नागरिक हैं लेकिन उन्होंने अवैध तरीके से भारतीय वोटर कार्ड हासिल कर रखे थे. ये अधिकारी जांच के बाद संबंधित विवरण चुनाव आयोग को सौंप रहे हैं. आयोग की ओर से पुष्टि के बाद इन वोटर कार्डों को निरस्त कर दिया गया है.

चुनाव आयोग ने भेजी रिपोर्ट, मामला गंभीर : शुक्रवार को भी दो और लोगों के वोटर कार्ड रद्द किये गये, जिनकी नागरिकता की जांच में वे बांग्लादेशी पाये गये. दोनों के पास फर्जी वोटर पहचान पत्र थे. आयोग ने इस बाबत राज्य के मुख्य सचिव को विस्तृत जानकारी सौंपी है. चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार अब तक रद्द किये गये सभी कार्डधारक बांग्लादेशी नागरिक ही हैं. आयोग इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रहा है और आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel