9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्य सचिव ने डेंगू-मलेरिया के नियंत्रण के लिए जिलाधिकारियों को किया सतर्क

राज्य में इस साल बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. इस वजह से राज्य के ज्यादातर जिलों में जल जमाव की समस्या पैदा हो गयी है. इस बीच, राज्य में डेंगू के मामले भी बढ़ रहे हैं. डेंगू सहित अन्य मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम व नियंत्रण के लिए राज्य के मुख्य सचिव डॉ मनोज पंत ने स्वास्थ्य सचिव, गृह सचिव व सभी जिलों के डीएम के साथ उच्चस्तरीय बैठक की.

कोलकाता.

राज्य में इस साल बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. इस वजह से राज्य के ज्यादातर जिलों में जल जमाव की समस्या पैदा हो गयी है. इस बीच, राज्य में डेंगू के मामले भी बढ़ रहे हैं. डेंगू सहित अन्य मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम व नियंत्रण के लिए राज्य के मुख्य सचिव डॉ मनोज पंत ने स्वास्थ्य सचिव, गृह सचिव व सभी जिलों के डीएम के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने डेंगू व मलेरिया को लेकर उठाये जा रहे कदमों की जानकारी ली. शनिवार शाम को मुख्य सचिव डॉ मनोज पंत व स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम ने जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. डॉ मनोज पंत ने शनिवार को नबान्न भवन से राज्य में डेंगू के नियंत्रण को लेकर सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की. बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को डेंगू के प्रति और सतर्क रहने और जमे हुए पानी को जल्द से जल्द साफ करने का निर्देश दिया.

बैठक के दौरान कोलकाता नगर निगम सहित राज्य के विभिन्न जिलों ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि केंद्र सरकार की अधीनस्थ कार्यालयों व परिसरों में बारिश के जमे पानी को सही प्रकार से साफ नहीं किया जा रहा, जिसकी वजह से ऐसे जगहों पर डेंगू के लार्वा पनप रहे हैं. इस पर मुख्य सचिव ने पूछा कि डेंगू को रोकने के लिए राज्य सरकार के कार्यालय हों या केंद्रीय कार्यालय, सभी जगहों पर सफाई अभियान चलाना होगा. आखिर अब तक इस दिशा में कोई कदम क्यों नहीं उठाया गया. बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने निगम सहित सभी जिलों को संबंधित केंद्रीय कार्यालय के प्रमुख के साथ बैठक कर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही मुख्य सचिव ने राज्य के शहरी विकास विभाग के सचिव को केंद्रीय संस्थाओं के साथ बैठक कर इस समस्या का समाधान करने के लिए कहा. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को उनके क्षेत्र के खालों व नालियों की भी लगातार सफाई करने के लिए कहा, ताकि जमे हुए पानी को तुरंत हटाया जा सके. इन जिलों के जिलाधिकारियों को विशेष निगरानी करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel