15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज महानगर में कई रास्तों से वाहन ले जाने पर प्रतिबंध

रविवार तड़के चार बजे से दोपहर एक बजे तक महानगर में पोर्टाथॉन और मैराथन कार्यक्रम के चलते व्यापक ट्रैफिक प्रतिबंध लागू रहेंगे.

कोलकाता. रविवार तड़के चार बजे से दोपहर एक बजे तक महानगर में पोर्टाथॉन और मैराथन कार्यक्रम के चलते व्यापक ट्रैफिक प्रतिबंध लागू रहेंगे. कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा और सुचारू प्रबंधन के लिए कई प्रमुख सड़कों को बंद करने का आदेश दिया है. यह आदेश शनिवार को पुलिस आयुक्त मनोज कुमार वर्मा के निर्देश पर जारी किया. खिदिरपुर रोड, कसुरीना एवेन्यू, क्वींसवे, रेड रोड (उत्तर दिशा), बर्दवान रोड, गार्डेनरीच फ्लाईओवर और सीजीआर रोड पर इस दौरान वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी. केवल कार्यक्रम से जुड़े और सुरक्षा वाहन ही इन मार्गों पर चल सकेंगे.हावड़ा ब्रिज के आसपास भी यातायात पर कड़ा नियंत्रण रहेगा. महानगर की तरफ आने वाले वाहनों को हेस्टिंग्स रैंप से मोड़ दिया जायेगा, जबकि हावड़ा की ओर जाने वाले वाहनों को 11 फर्लांग गेट की तरफ डायवर्ट किया जायेगा. महेशतला से ठाकुरपुकुर तक डायमंड हार्बर क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. जेएल नेहरू रोड, एजेसी बोस रोड, न्यू रोड, डफरिन रोड, हॉस्पिटल रोड, लवर्स लेन, अलीपुर रोड, बर्दवान रोड और गार्डेनरीच फ्लाईओवर सहित कई अन्य मार्गों पर भी भारी वाहनों की आवाजाही रोकी जायेगी. आवश्यकता पड़ने पर सामान्य वाहनों को वैकल्पिक मार्गों पर भेजा जा सकता है. कोलकाता पुलिस ने महानगरवासियों और वाहन चालकों से अपील की है कि रविवार को यात्रा की योजना बनाते समय इन प्रतिबंधों को ध्यान में रखें.

यह व्यवस्था कार्यक्रम पूरा होने तक प्रभावी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel