संवाददाता, कोलकाता
ओएलएक्स पर कार बेचने का विज्ञापन देना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया. एक जालसाज ने फर्जी डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) देकर उसकी कार ले ली. हालांकि, बागुईहाटी थाने की पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद कार भी बरामद कर ली. गिरफ्तार आरोपी की पहचान हीरा तालुकदार के रूप में हुई है. पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद टेक्नोसिटी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कार बरामद की.
यह घटना चार अक्टूबर 2024 को तब सामने आयी, जब बागुईहाटी के दशाद्रोण, घोषपाड़ा निवासी सौविक कर्माकर ने शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने बताया कि अपनी कार बेचने के लिए उन्होंने ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया था. विज्ञापन देखकर खुद को अमित दास बताने वाले एक व्यक्ति ने उनसे फोन पर संपर्क किया और कार खरीदने की इच्छा जतायी. उसने रुपये डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से देने की बात कही, जिस पर सौविक सहमत हो गये.
20 सितंबर 2024 को आरोपी ने एक चालक के माध्यम से डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) भेजा और कार मंगवा ली. जब सौविक ने उस डिमांड ड्राफ्ट को अपने अकाउंट में जमा किया, तो पता चला कि वह नकली था. इसके तुरंत बाद उन्होंने शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने जांच-पड़ताल कर आरोपी हीरा तालुकदार को गरफा से गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

