12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घने कोहरे के कारण वाराणसी की फ्लाइट कोलकाता डायवर्ट

कोलकाता से गया होते दिल्ली व दिल्ली से गया होते हुए कोलकाता को जाने वाली इंडिगो की दो फ्लाइटें भी कैंसल रहीं.

कोलकाता. वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर घने काेहरे के कारण मुंबई से वाराणसी जा रहे एक विमान को कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, अकासा एयर का विमान क्यूपी 1491 सोमवार शाम 5.20 बजे यात्रियों को लेकर मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरा था, लेकिन शाम 6.46 बजे वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंचने पर वहां घने कोहरा होने से विमान हवा में ही चक्कर लगाता रहा. 20 मिनट तक चक्कर लगाने के बाद भी दृश्यता में सुधार नहीं हुई तो विमान को कोलकाता एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया. बताया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण सौ मीटर से भी कम दृश्यता हो गयी थी. इसी तरह से कोहरे के कारण कई अन्य उड़ानें भी कोलकाता में प्रभावित रहीं. कोलकाता से गया होते दिल्ली व दिल्ली से गया होते हुए कोलकाता को जाने वाली इंडिगो की दो फ्लाइटें भी कैंसल रहीं.

कोलकाता एयरपोर्ट पर लगेज रखने के लिए घंटों परेशान रहा विमान यात्री

इंडिगो की एक कनेक्टिंग फ्लाइट 12 घंटे बाद होने के कारण कोलकाता एयरपोर्ट पर एक यात्री को काफी परेशानी हुई. कम्पाउंडर मारवाड़ी नामक एक शख्स ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर शिकायत की है कि दो बजे से उसे एक बैग लगेज रखने के लिए लॉकर नहीं दिया जा रहा है, कभी बाहर कभी अंदर ऑफिस से ऑफिस घुमाया जा रहा है. उसने दावा किया है कि उसका कनेक्टिंग फ्लाइट 12 घंटे बाद रात दो बजे है. इंडिगो द्वारा यह बोलकर एयरपोर्ट से बाहर भेज दिया गया कि लॉकर की सर्विस एग्जिट साइड में है. अब वापिस एंट्री नहीं मिल पा रही क्यूंकि फ्लाइट रात को दो बजे है. यात्री ने आरोप लगाया है कि लॉकर है जबकि दिया नहीं जा रहा है. इस संबंध में कोलकाता एयरपोर्ट की ओर से साफ तौर पर सोशल मीडिया के जरिये बताया गया है कि यात्री को हुई असुविधा के लिए खेद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel