हावड़ा. जेबीपुर थाना क्षेत्र के संतोषपुर इलाके में कर्ज के बोझ से परेशान एक वैन रिक्शा चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 55 वर्षीय कार्तिक पात्र के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, कार्तिक पात्र ने पांच साल पहले एक लोन कंपनी से रुपये उधार लिए थे. इसी बीच उनकी पत्नी का निधन हो गया, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गये थे. आर्थिक तंगी के कारण वह कर्ज की रकम चुका नहीं पा रहे थे. लोन कंपनी के लोग लगातार उन पर पैसे लौटाने का दबाव बना रहे थे. मृतक की बेटी मधुमिता राय ने बताया कि कुछ लोग उनके घर आये और उनके पिता के वैन रिक्शा में ताला लगाकर चले गये. इस घटना से परेशान होकर उनके पिता ने आत्महत्या कर ली. उधर, पुलिस ने बताया कि फिलहाल मृतक के परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है. अगर शिकायत दर्ज होती है, तो पुलिस आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

