पुलिस ने सूचना मिलते ही अभियान चलाकर कुख्यात बदमाश को दबोचा कमरे की तलाशी लेने पर सिंगल शॉटर फायर आर्म्स के साथ अन्य हथियार जब्त कोलकाता. पोर्ट इलाके में इकबालपुर थाने की पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर कमरे में हथियार रखकर विभिन्न लोगों को धड़ल्ले से हथियार बेचने के आरोप में मोहम्मद शहबाज (30) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. एमएम अली रोड स्थित उसके घर में छापेमारी कर पुलिस ने वहां से चार देसी सिंगल शॉट गन, एक देसी 9 एमएम पिस्टल, 9 एमएम पिस्टल की चार देसी खाली मैगज़ीन, 9 एमएम पिस्टल की 10 गोलियां, राइफल के कुल 12 कारतूस, दो लोहे के चॉपर और एक लोहे का चाकू उसके कमरे से जब्त किया गया है. आरोपी को बुधवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा. पुलिस सूत्र बताते हैं कि उन्हें खबर मिली थी कि इलाके में एक युवक धड़ल्ले से आर्म्स की बिक्री कर रहा है. उसके बारे में जांच करने पर पता चला कि उसके नाम पर पोर्ट के विभिन्न इलाकों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके बाद मंगलवार शाम को इकबालपुर थानाक्षेत्र में स्थित एमएम अली रोड में उसके कमरे में औचक छापेमारी की गयी, जिसके बाद वहां से आर्म्स के साथ धारदार हथियार और कारतूस जब्त किये गये. वह कहां से हथियार लाया, अब तक किन-किन लोगों को हथियार बेच चुका है. इसके अलावा अन्य सवालों का जवाब उससे जानने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

