इलाज में लापरवाही का आरोप
हल्दिया. तमलुक के एक निजी नर्सिंग होम में गुरुवार को दो माह के बच्चे की संदिग्ध मौत के बाद इलाके में भारी हंगामा मच गया. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है, जिसके बाद देर शाम तक नर्सिंग होम परिसर में तीखा विरोध प्रदर्शन जारी रहा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उनके हस्तक्षेप के बाद हालात सामान्य हो पाया.परिवार के अनुसार, बच्चा सुबह निमोनिया के लक्षणों के साथ नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था. गंभीर स्थिति होने के बावजूद उसे आइसीयू में नहीं रखा गया और सामान्य वार्ड में ही बेड दिया गया. परिजनों का आरोप है कि शाम के समय अचानक बच्चे को पसीना आने लगा. इस दौरान उन्होंने बार-बार नर्सिंग स्टाफ को बुलाया, लेकिन कोई मौजूद नहीं था. अभिभावकों का दावा है कि जब तक स्टाफ वहां पहुंचा, तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद गुस्साये परिजन नर्सिंग होम के भीतर ही प्रदर्शन करने लगे और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना पाकर तमलुक थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. अस्पताल की ओर से दिये गये मेडिकल रिपोर्ट को लेकर भी परिजनों और प्रशासन के बीच फिर बहस और तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. लगभग दो घंटे तक नर्सिंग होम परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा.
अंततः पुलिस की मध्यस्थता के बाद स्थिति को काबू में लाया जा सका. पुलिस ने बताया कि मृतक शिशु के परिवार की ओर से अभी तक कोई औपचारिक लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गयी है. हालांकि पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली है और शिकायत दर्ज होने पर आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नर्सिंग होम में अक्सर स्टाफ की कमी और आपात स्थिति में देरी की शिकायतें मिलती रही हैं. बच्चे की मौत के बाद एक बार फिर निजी स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और निगरानी पर सवाल उठने लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

