कोलकाता जाते समय हुई मौत, बेटी ने की सख्त सजा की मांग
प्रतिनिधि, कल्याणी.
दो भाइयों के बीच अपने घर तक जाने वाले रास्ते को लेकर झगड़ा हो गया. बहस के दौरान भतीजे ने चाचा के सिर पर बांस से वार कर दिया. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की कोलकाता के एनआरएस अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. मृतक का नाम सुभाष डे (50) है. घटना नदिया जिला के कालीगंज थाना क्षेत्र के अकांदाबेड़िया गांव की है.
बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों के बीच घर के रास्ते को लेकर विवाद हुआ था. वहीं से लड़ाई शुरू हुई. तभी सुभाष का भतीजा वहां आया और बांस के डंडे से उसके सिर पर वार करने लगा. सुभाष डे गंभीर रूप से घायल हो गये. पहले उन्हें कालीगंज ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. वहां से उन्हें शक्तिनगर जिला अस्पताल रेफर किया गया.
कोलकाता ले जाते समय मौत
शक्तिनगर जिला अस्पताल में हालत और बिगड़ने पर उन्हें कोलकाता के एनआरएस अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. मृतक की बेटी पापिया डे ने बताया कि पिता के सिर पर गंभीर चोट लगी थी. उनके नाक और मुंह से खून निकल रहा था. उन्होंने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है और कड़ी सजा की मांग की है. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अब भी फरार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है