23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिड़ियाघर में 24 घंटे में दो बाघिन की मौत, जांच समिति का किया गया गठन

अलीपुर चिड़ियाघर में 24 घंटे के अंदर दो बाघिन की मौत हो गयी है. दो दिनों में दो बाघिन की मौत पर रहस्य बरकरार है.

कोलकाता. अलीपुर चिड़ियाघर में 24 घंटे के अंदर दो बाघिन की मौत हो गयी है. दो दिनों में दो बाघिन की मौत पर रहस्य बरकरार है. केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने इस घटना की जांच का निर्देश दिया है. अलीपुर चिड़ियाघर में मंगलवार सुबह 17 वर्षीय बाघिन ‘पायल’ की मौत हो गयी. पायल को 2016 में ओडिशा के नंदनकानन से लाया गया था. वह लंबे समय से कई बीमारियों से पीड़ित थी. बीमारी के कारण वह चलने-फिरने में असमर्थ हो गयी थी. उसने खाना-पीना भी बंद कर दिया था. मंगलवार को उसकी मौत हो गयी. उसके बाद बुधवार सुबह ‘रूपा’ नाम की बाघिन की भी मौत हो गयी. अलीपुर चिड़ियाघर में ही सफेद बाघिन रूपा का जन्म हुआ था. मृत्यु के समय रूपा की उम्र लगभग 21 वर्ष थी. चिड़ियाघर के अधिकारियों के अनुसार रूपा बढ़ती उम्र से संबंधित समस्याओं से जूझ रही थी. एक समय तो उसका एक पैर लकवाग्रस्त हो गया था. केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के आदेश पर एक जांच समिति का गठन किया गया है. दोनों बाघिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. विसरा जांच के जरिये मौत के असली कारणों का पता लगाया जायेगा. हालांकि चिड़ियाघर प्रशासन का दावा है कि मौत का कारण उम्र संबंधी बीमारियां हैं. चिड़ियाघर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बाघिन पायल की मौत मंगलवार को हुई, और बाघिन रूपा ने बुधवार को दम तोड़ा. मुख्य वन्यजीव वार्डन ने दो बाघिन की मौतों की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel