12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस्कॉन मंदिर से गायब बाल गोपाल की दो मूर्तियां बरामद

शेक्सपीयर सरणी थाना क्षेत्र स्थित एलबर्ट रोड के इस्कॉन मंदिर प्रांगण से चोरी हुई बाल गोपाल की दो मूर्तियां पुलिस ने सोने की दोनों चेन सहित बरामद कर ली हैं.

संवाददाता, कोलकाता

शेक्सपीयर सरणी थाना क्षेत्र स्थित एलबर्ट रोड के इस्कॉन मंदिर प्रांगण से चोरी हुई बाल गोपाल की दो मूर्तियां पुलिस ने सोने की दोनों चेन सहित बरामद कर ली हैं. यह मूर्तियां श्रीभूमि निवासी महिला मीता पाल की थीं, जिसने घटना की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मीता पाल अपने साथ एक छोटी और एक बड़ी कुल दो बाल गोपाल की मूर्तियां लेकर चलती थी और मूर्तियों पर सोने की दो चेन भी थी. वह पांच नवंबर को दोनों मूर्तियां लेकर इस्कॉन मंदिर पहुंची थी. कुछ देर बाद उसे पता चला कि मूर्तियां मंदिर प्रांगण से गायब हो गयी हैं. उधर, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले. फुटेज में एक महिला को मूर्तियां लेकर जाते हुए देखा गया. इसके आधार पर पुलिस ने बहूबाजार इलाके में आरोपी महिला की पहचान की और उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर दोनों मूर्तियां और सोने की चेन बरामद कर ली गयीं. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि उस महिला ने चोरी क्यों की?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel