बेहला में जेवरात-नकदी की लूट के बाद लालबाजार पुलिस की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मुंबई-पुणे में भी कई मामले दर्ज
संवाददाता, कोलकाता.
खाली घरों को निशाना बनाकर जेवरात और नकदी उड़ाने वाले मुंबई के कुख्यात चोर गिरोह के दो सदस्यों को लालबाजार के एंटी बर्गलरी विभाग ने गिरफ्तार किया है. शुक्रवार सुबह जैसे ही बदमाश सियालदह स्टेशन पहुंचे, पुलिस टीम ने दबिश देकर उन्हें पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सौरव यादव और यूसुफ अली के रूप में हुई है. दोनों पर हाल ही में बेहला इलाके के एक घर से सोने के जेवरात और नकदी लूटने का आरोप है. इसी घटना के बाद से पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस गिरोह के खिलाफ मुंबई, पुणे और ठाणे सहित महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में चोरी और डकैती के कई मामले दर्ज हैं. आरोप है कि गिरोह लगातार ऐसे घरों को टारगेट करता था जो कुछ दिनों तक खाली रहते थे. बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कुछ समय तक छिप जाते और फिर नये ऑपरेशन पर निकल पड़ते. लालबाजार पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है. मामले की जानकारी मुंबई पुलिस को भी दे दी गयी है. जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है और यह नेटवर्क कैसे काम करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

