संवाददाता, कोलकाता
उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में सोमवार देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार तीन दोस्तों में दो की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक युवक को गंभीर हालत में जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है. यह घटना सोमवार देर रात हल्दीबाड़ी-जलपाईगुड़ी राज्य सड़क पर मध्य काशियाबाड़ी के चामड़ागदाम इलाके में हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों में विकास राय (17) और तन्मय राय (21) शामिल हैं.
इनमें से एक का घर जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के नगर बेरुबाड़ी ग्राम पंचायत इलाके में है, जबकि दूसरे का घर गरालबाड़ी ग्राम पंचायत के बड़ुआपाड़ा इलाके में है. हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक नगर बेरुबाड़ी के लालबाजारपाड़ा इलाके का निवासी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात के अंधेरे में सड़क पर तीनों युवकों को गंभीर हालत में पड़े देखकर पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों को हल्दीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. एक युवक की हालत नाजुक होने पर उसे जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

