बैरकपुर. कालीपूजा के विसर्जन के बाद पानीहाटी के सोदपुर स्थित सुखचर राजा रोड पर शुक्रवार रात दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. घटना बंधु महल क्लब के पास हुई, जिसमें चार युवक घायल हो गये. आरोप है कि युवा तृणमूल नेता बुबाई मल्लिक और उसके समर्थकों ने स्थानीय युवकों पर रिवॉल्वर की बट और डंडों से हमला किया. घायलों को खड़दह के बलराम सेवा मंदिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही खड़दह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने घटना के संबंध में बुबाई मल्लिक, बंटी, सागर और कार्तिक नामक आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. पीड़ित युवक कार्तिक सरकार ने बताया कि वे लोग प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे थे, तभी अचानक बुबाई मल्लिक और उसके समर्थकों ने उन पर हमला किया. हालांकि, आरोपी बुबाई मल्लिक ने सभी आरोपों को खारिज किया है. उसका कहना है कि वह अपनी पत्नी के साथ घर लौट रहा था, तभी कुछ युवकों- जिनमें अभिक सिंह और परितोष दास शामिल थे, ने उनका रास्ता रोका. विरोध करने पर झगड़ा शुरू हो गया. बुबाई मल्लिक ने दावा किया कि झड़प के दौरान उनकी पत्नी पर भी हमला किया गया और उसकी चेन छीन ली गयी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध जताया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

